राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में नर्स से मारपीट का चूरू के ANM एसोसिएशन ने किया विरोध...दी ये चेतावनी - नर्स पर हमला

चूरू जिले के एएनएम एसोसिएशन ने बीकानेर में नर्स और उसके पति के साथ मारपीट का विरोध किया है. उन्होंने मामले में आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

चूरू के एएनएम एसोसिएशन ने किया विरोध

By

Published : Jun 20, 2019, 9:07 PM IST

चूरू.बीकानेर के कालू थाना इलाके में एएनएम के साथ मारपीट मामले का चूरू में एएनएम एसोसिएशन ने विरोध किया है. एसोसिएशन की ओर से चिकित्सा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपा गया है. जिसमें आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है.

बीकानेर में नर्स के मारपीट का चूरू के एएनएम एसोसिएशन ने किया विरोध

दरअसल, गत रविवार यानी 16 जून को बीकानेर के लूणकरण सागर क्षेत्र स्थित कालू थाना इलाके में आवास में घुसकर नर्स सुमन के और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. बृहस्पतिवार को इस घटना का चूरू एएनएम एसोसिएशन की ओर से विरोध किया गया है.

एसोसिएशन से जुड़ी एएनएम ने चिकित्सा मंत्री के नाम लिखा एक पत्र जिला कलेक्टर संदेश नायक को सौंपा है. जिसमें उन्होने मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. एएनएम ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी. वे सड़कों पर उतर प्रदर्शन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details