राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः मजदूर की खुदकुशी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार - Churu News

चूरू में सूदखोरी से परेशान मजदूर की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

Worker Suicide Case,  Churu Police News
मजदूर की खुदकुशी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2020, 10:06 PM IST

चूरू. जिले की सदर थाना पुलिस ने सूदखोरी से परेशान एक मजदूर की खुदकुशी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी संपत राम को पुलिस ने ऑनलाइन कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

बता दें कि 17 जून को जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 31 ओम कॉलोनी निवासी राजेंद्र का शव उसी के घर के छत के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया था.

मजदूर की खुदकुशी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-चूरू: शराब ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस को मृतक राजेन्द्र के मिले मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला था. उक्त वीडियो मृतक ने खुदकुशी से कुछ देर पहले बनाया था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार संपतराम को बताया था. मृतक ने सुसाइड करने से पहले यह भी बताया था कि किस तरह उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया. वीडियो में पैसे के लेनदेन की भी बातें मृतक राजेन्द्र ने कही थी.

वीडियो में मृतक ने कहा था कि उसने संपतराम से उधार पैसे लिए थे, लेकिन संपतराम ने उधार दिए पैसों का ब्याज का ब्याज लगाया और उधार दी राशि मृतक के लौटाने के बाद भी इतनी बढ़ा दी थी कि उसके सामने सुसाइड करने के अलावा कुछ और नहीं बचा था. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने सदर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने आरोपी संपतराम को अब गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details