चूरू.जिले की 22 गौशालाओं के 4816 पशुओं के लिए 50 लाख 91 हजार 600 रुपये की राशि का अनुमोदन किया गया है. ये जानकारी चूरूजिला कलेक्टर संदेश नायक ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में संचालित गौशालाओं में संधारित गोवंश के लिए लॉकडाउन के कारण आ रही चारे की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला गोपालन समिति की बैठक में राशि अनुमोदित की गई है.
जिला कलेक्टर के मुबाबिक राशि गौशालाओं के खातों में तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दी गई है और इसके लिए गौशालाओं को किसी प्रकार के बिल वाउचर पशुपालन विभाग में जमा नहीं कराने होंगे. लॉकडाउन के बाद गौशालाओं को 2 महीने की बची सहायता राशि दी जाएगी.
पढ़ें:स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार
वहीं, जिले में जिन पशुपालकों को पशु आहार और चारा खरीदना है, वो जिला कंट्रोल रूम में 01562- 251322पर फोन कर अपना नाम, नंबर और पूरा पता लिखवा सकते हैं. इसके बाद पशु आहार दुकानदार द्वारा घर पर ही भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में गौशालाओं में पशु आहार की कमी नहीं होने दी जाएगी. निकटवर्ती राज्यों और जिलों से पशु चारे की आवक नियमित हो रही है. प्रशासन और पशुपालन विभाग द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है.
पढ़ें:कोरोना की जंग में प्रदेश यूथ कांग्रेस और NSUI बांटेंगे 5-5 लाख मास्क
बता दें कि इससे पहले 116 गौशालाओं को 5 करोड़ 68 लाख 93 हजार 200 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर गौशालाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस प्रकार अब तक 138 गौशालाओं के कुल 57 हजार 839 गोवंश के लिए 6 करोड़ 19 लाख 84 हजार 800 रुपये की राशि गौशाला प्रबंध समितियों के खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है. लॉकडाउन अवधि में पशुओं के लिए पशु आहार की कमी ना हो, इसलिए ये व्यवस्था की गई है.