राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल - राजस्थान न्यूज

चूरू में बंद पड़े धार्मिक स्थलों को खोलने पर चर्चा के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से जिले के समस्त धार्मिक स्थलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

Churu News, Rajasthan News
चूरू में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल

By

Published : Jun 17, 2020, 3:36 AM IST

चूरू.जिले मेंकोविड-19 महामारी के चलते आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से जिले के समस्त धार्मिक स्थलों को 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया. साथ ही कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समस्त धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि, वो आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत सदैव प्रशासन के साथ है.

चूरू में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी धार्मिक स्थल

बैठक में मौजूद धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने कहा कि, भगवान की पूजा तो बाद में भी कर लेंगे, पहले इंसान को तो बचा ले. बैठक में आए जिले के सभी बड़े धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि, अनलॉक के समय कोई भी कही भी आ जा सकता है. ऐसे में इन बड़े मंदिरों में राज्य ही नहीं बल्कि और आस पड़ोस सहित देश भर से श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में अगर धार्मिक स्थल खुलते हैं, तो सोशल डिस्टेंसिग और कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन करना हमारे लिए और प्रसाशन के लिए मुश्किल हो जाएगा.

पढ़ेंःकोरोना से ग्रामीणों की जंग: प्लानिंग से 'कोरोना फ्री' हुए ग्रामीण...सुरक्षित करने के लिए युवाओं ने संभाली कमान

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया, एएसपी योगेंद्र फौजदार, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी धर्मवीर पुजारी, गुरु गोरखनाथ मंदिर ददरेवा के अध्यक्ष रमेश कुमार राजपुरोहित, इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के प्रतिनिधि हंसराज पुजारी, ददरेवा के अध्यक्ष रमेश कुमार राजपुरोहित, साहवा गुरुद्वारे के सचिव गुरभेज सिंह और दरगाह और मस्जिद कानूनी सलाहकार एडवोकेट हकीम अहमद खान सहित धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details