राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पिछले 16 दिन से एक भी कोरोना का मरीज नहीं - चूरू के कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव

पूरे देश में कोरोना के मरहजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में चूरू जिले में पिछले 16 दिन में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया हैं. वहीं पहले मिले 13 पॉजिटिव की भी रिपोर्ट अब नेगेटिव हो गई हैं.

Lockdown in Churu, चूरू में लॉकडाउन
कोविड-19 के सभी 14 लोग आए नेगेटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 7:00 PM IST

चूरू. जिले और सरदारशहर में कोरोना वायरस (कोविड 19) के 13 पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों शहरों में 2 अप्रैल से कर्फ्यू जारी हैं. ऐसे में अब इन 13 पॉजिटिव लोगों में सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

कोविड-19 के सभी 14 लोग आए नेगेटिव

इन में से 10 को पहले बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था. वहीं अब जिले के 14 मरीजों में भांगीवाद की एक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो फिलहाल होम आइसोलेट है. ऐसे में चूरू अब कोरोना वायरस रेड जोन से बाहर है. फिलहाल चूरू में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं हैं.

पढ़ेंःजयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

पिछले 27 दिन से कर्फ्यू के कारण घरों में कैद चूरू और सरदारशहर के वाशिंदों को प्रशासन से उम्मीद है कि अब कर्फ्यू हटा दिया जाएगा. हालांकि जैसे-जैसे पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आती गई, प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील जरूर दी है. हालांकि अभी कर्फ्यू हटाने के किसी तरह के कोई संकेत जिला प्रशासन ने नहीं दिए है.

16 दिन से नहीं कोई पॉजिटिव

चूरू जिले में 12 अप्रैल के बाद यानी कि 16 दिन से कोई नया कोविड 19 संक्रमित मामला सामने नहीं आया है. 11 और 12 अप्रैल को चूरू के वार्ड 41 में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोविड 19 पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया था.

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने वार्ड 40 और 41 को सील कर बड़ी संख्या में सेम्पलिंग की थी, हालांकि राहत मिली कि पहले के तीन पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला हैं. इसी तरह जिले के दूसरे स्थानों पर कोई नया पॉजिटिव नहीं मिला.

पढ़ेंःगुजरात में फंसे उदयपुर के युवकों को अब घर वापसी का इंतजार, वीडियो जारी कर शासन-प्रशासन से लगाई गुहार

जिला होगा रेड जॉन से बाहर

चूरू में फिलहाल पुराना पॉजिटिव का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में उम्मीद है कि जिला शीघ्र ही कोविड-19 के रेड जोन से बाहर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details