चूरू. जिले और सरदारशहर में कोरोना वायरस (कोविड 19) के 13 पॉजिटिव मिलने के बाद दोनों शहरों में 2 अप्रैल से कर्फ्यू जारी हैं. ऐसे में अब इन 13 पॉजिटिव लोगों में सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
इन में से 10 को पहले बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था. वहीं अब जिले के 14 मरीजों में भांगीवाद की एक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो फिलहाल होम आइसोलेट है. ऐसे में चूरू अब कोरोना वायरस रेड जोन से बाहर है. फिलहाल चूरू में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं हैं.
पढ़ेंःजयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
पिछले 27 दिन से कर्फ्यू के कारण घरों में कैद चूरू और सरदारशहर के वाशिंदों को प्रशासन से उम्मीद है कि अब कर्फ्यू हटा दिया जाएगा. हालांकि जैसे-जैसे पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आती गई, प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील जरूर दी है. हालांकि अभी कर्फ्यू हटाने के किसी तरह के कोई संकेत जिला प्रशासन ने नहीं दिए है.
16 दिन से नहीं कोई पॉजिटिव