राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

1 और 2 मार्च को जयपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन, देशभर से जुटेंगे करीब 2 हजार प्रतिनिधि - rajasthan news

चूरू के जिला मुख्यालय पर सर्व ब्राह्मण महासभा की और से प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया. वार्ता में चूरू आए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 और 2 मार्च को जयपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन रखा गया है.

churu news, सर्व ब्राह्मण महासभा, rajasthan news, चूरू में सर्व ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन
सर्व ब्राह्मण महासभा

By

Published : Feb 20, 2020, 11:47 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय पर गुरुवार को सर्व ब्राह्मण महासभा की और से प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया. वार्ता में चूरू आए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 और 2 मार्च को जयपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन रखा गया है. जिसमें देशभर के ब्राह्मण संगठनों का जमावड़ा होगा और राष्ट्रहित में ब्राह्मणों की भूमिका तय होगी.

अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन का होगा आयोजन

राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 10वां राष्ट्रीय स्तर का अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देशभर के लगभग 2000 प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. समारोह में प्रमुख राजनेता, उद्योगपति, चिकित्सक, समाजसेवी, कलाकार, कलाविद, खिलाड़ी संत महंत और प्रबुद्ध ब्राह्मण वर्ग को आमंत्रित किया गया है.

पढ़ेंःदलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से सक्रिय ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर आज के परिवेश और परिस्थितियों में ब्राह्मण की भूमिका और समाज में उनके योगदान के बारे में चर्चा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से निकले हुए प्रस्तावों पर ठोस योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन कराया जाएगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस सम्मेलन में ब्राह्मण प्रतिष्ठा की पुनः स्थापना सर्व समाज का मार्गदर्शन वेद, कर्मकांड, ब्राह्मण परंपरा, कॉरपोरेट वर्ल्ड में ब्राह्मणों का भविष्य वह ब्राह्मण युवाओं की दशा और दिशा पर चर्चा होगी. समारोह में संपूर्ण देश भर के प्रमुख ब्राह्मण संगठन और देश-विदेश के अनेक विद्वान शिरकत करेंगे. साथ ही अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन के माध्यम से राष्ट्र के नवनिर्माण में सशक्त सार्थक और प्रमुख भूमिका ब्राह्मण कैसे निभाएंगे इस पर भी चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details