राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू से राहत भरी खबर: एक दिन पहले के सभी 11 सैंपल नेगेटिव - कोरोना पॉजिटिव

चूरू जिले से दो दिन में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. दो दिन में 67 सैंपल भेजे गए थे. आज भी चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपल भेजे जाएंगे. राहत की बात ये है कि 11 नेगेटिव में से 4 संक्रमित परिवार के सदस्य हैं.

चूरू की खबर, covid-19
एक दिन पहले के सभी 11 सैंपल नेगेटिव

By

Published : Apr 14, 2020, 9:12 PM IST

चूरू.शहर के वार्ड 41 में तीन-चार दिन पहले एक युवक और अगले ही दिन उसके माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. परिवार के इलाके में घर-घर स्क्रीनिंग कर रहे चिकित्सा विभाग के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. क्योंकि बीकानेर भेजे गए सभी 11 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

एक दिन पहले के सभी 11 सैंपल नेगेटिव

ये सभी सैंपल कोरोना पॉजिटिव परिवार के आस-पास के लोगों के ही थे. इनमें से भी 4 सैंपल कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों के थे. ऐसे में सामुदायिक कोरोना संक्रमण की तरफ बढ़ रहे चूरू के लिए आज का दिन राहत भरा रहा.

दो दिन से कोई पॉजिटिव नहीं

चूरू जिले से दो दिन में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. दो दिन में 67 सैंपल भेजे गए थे. आज भी चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपल भेजे जाएंगे. राहत की बात ये है कि 11 नेगेटिव में से चार संक्रमित परिवार के सदस्य हैं.

वार्ड 40 व 41 को सील कर 84 से ज्यादा टीमों का सर्वे

कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए परिवार के वार्ड 40 और 41 में तीन किलोमीटर के दायरे में 84 से ज्यादा टीमों ने सर्वे किया है. दोनों वार्डों को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है. आज भी चिकित्सा विभाग की टीमों ने सैंपल लिए हैं.

पढ़ें:SPECIAL: आदिवासी परिवार सैकड़ों सालों से कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

दो दिन और चलेगा अभियान

चिकित्सा विभाग की ओर से वार्ड 40 और 41 में सर्वे व स्क्रीनिंग का काम बुधवार और गुरुवार को भी चलेगा. सर्वे के दौरान टीमें वार्डों में डायबिटीज, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, खासी, जुखाम व बुखार के रोगियों को भी चिन्हित कर रही है. बुजुर्गों को भी चिन्हित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details