चूरू.शहर के वार्ड 41 में तीन-चार दिन पहले एक युवक और अगले ही दिन उसके माता-पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. परिवार के इलाके में घर-घर स्क्रीनिंग कर रहे चिकित्सा विभाग के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. क्योंकि बीकानेर भेजे गए सभी 11 सैंपल्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये सभी सैंपल कोरोना पॉजिटिव परिवार के आस-पास के लोगों के ही थे. इनमें से भी 4 सैंपल कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों के थे. ऐसे में सामुदायिक कोरोना संक्रमण की तरफ बढ़ रहे चूरू के लिए आज का दिन राहत भरा रहा.
दो दिन से कोई पॉजिटिव नहीं
चूरू जिले से दो दिन में कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. दो दिन में 67 सैंपल भेजे गए थे. आज भी चिकित्सा विभाग की ओर से सैंपल भेजे जाएंगे. राहत की बात ये है कि 11 नेगेटिव में से चार संक्रमित परिवार के सदस्य हैं.