तारानगर (चूरू).कस्बे में लंबे इंतजार के बाद कृषि मंडी की सौगात किसानों को मिली है. राज्य में तारानगर चौथी मंडी है, जहां आढ़त का व्यापार नहीं है. मंडी में लाए गए फसल को लेकर जिस किसान की सबसे ऊंची बोली होगी, वही फसल की खरीद करेगा.
मंडी खुलने के साथ ही किसानों को खुली बोली के बाद अच्छे भाव मिले हैं. खुली बोली में मुंग 7221 प्रति क्विंटल, मोठ 5500, सरसों 5325, बाजरी 1500 रुपए क्विंटल में बिकी. मंडी खुलने के साथ ही कृषि विभाग की ओर से यहां आने वाले किसानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. कृषि मंडी के सचिव ने बताया कि मंडी से बाहर बिना नीलामी के अनाज खरीद करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.