राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रकिया शुरू, 24 जून अंतिम तिथि - राजस्थान की खबर

चूरू में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके बाद कक्षा 2 से 9 तक के लिए खाली सीटों पर 29 जून को लॉटरी निकाली जाएगी. कक्षाएं एक जुलाई से शुरू होगी.

स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, Admission process started in English school
स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

By

Published : Jun 15, 2020, 9:49 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. पहली कक्षा में नवीन प्रवेश होंगे और अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों पर प्रवेश मिलेगा. 24 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे. आवेदन जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल से प्राप्त किए जा सकेंगे.

25 जून को प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की सूची जारी की जाएगी. सीटों से अधिक आवेदन आने पर प्रवेश लॉटरी से किया जाएगा. पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 27 जून को लॉटरी निकाली जाएगी और 27 जून को ही प्रवेश योग्य विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी. कक्षा दो से नवीं तक के लिए खाली सीटों पर 29 जून को लॉटरी निकाली जाएगी. कक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी.

पढ़ें-जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

ब्लॉक स्तर पर खुलेंगे स्कूल, स्टाफ का चयन शुरू

जिले में इस साल से ब्लॉक स्तर पर भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए जाएंगे. बता दें कि अभी तक जिला स्तर पर ही राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किए जा रहे थे. इस सत्र से ब्लॉक स्तर भी स्कूल खोले जा रहे है. शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों और अन्य स्टाफ की चयन प्रकिया भी शुरू हो गई है.

चूरू में 15 जून से शुरू हुई चयन प्रक्रिया 17 जून तक चलेगी. अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में राज्य सरकार के स्कूलों में पहले से कार्यरत शिक्षकों और अन्य स्टाफ का चयन किया जाएगा. चयन साक्षात्कार से होगा. सीकर, झुंझुनू और चूरू में शुरू होने वाले अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए स्टाफ का चयन किया जा रहा है.

पढ़ें-स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

राज्य सरकार की ओर से राजकीय स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तीन साल पहले राजकीय स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई शुरू की गई थी. पहले साल में जहां जिला स्तर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए गए थे. वहीं इस साल से ब्लॉक स्तर पर भी स्कूल खोले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details