चूरू.जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम राजकीय विद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में पिछले सत्र से ही जिला मुख्यालय पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों की शुरुआत की गई थी. इसके तहत पिछली बार जहां कक्षा एक से लेकर 8 तक प्रवेश दिए गए थे, तो वहीं अब नए सत्र में 9वीं कक्षा में भी प्रवेश हो सकेंगे.
बता दें कि कक्षा एक में सभी सीटों पर नवीन प्रवेश होंगे और इसके लिए प्रवेश फॉर्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 16 मार्च है. इसी तरह कक्षा दो से लेकर 9 की तक संभावित रिक्त सीटों पर आवेदन छह मार्च से शुरू कर दिए गए है और 23 मार्च तक जमा करवाए जा सकेंगे.
पढ़ें- महिला ने पूर्व पार्षद पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
यह है प्रवेश प्रक्रिया
राजकीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 16 मार्च तक आवेदन किए जा सकेंगे. वहीं, आवेदन पत्रों की सूची 17 मार्च को विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी. इसके साथ ही कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 19 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी. इसके बाद में 20 मार्च से कक्षा 1 का शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
इसके साथ ही कक्षा दो से 9 तक में संभावित रिक्त सीटों की जानकारी 5 मार्च को विद्यालय के बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं. इसके बाद कक्षा दो से 9 तक प्रवेश के लिए 23 मार्च तक आवेदन पत्र भरकर जमा करवा सकेंगे. साथ ही प्राप्त आवेदनों की सूची 24 मार्च को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और आवश्यक हुआ तो 26 मार्च को लॉटरी निकालने के बाद 27 अप्रैल से कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी.