राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः अक्षय तृतीया आज, बाल विवाह पर रोक के लिए प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम - चुरु में बाल विवाह पर रोक

रविवार को विवाह के सबसे बड़े अबूझ सावो में माना जाने वाला शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण पूरी तस्वीर ही बदल गई है. चूरू के ज्यादातर लोगों ने अक्षय तृतीया पर होने वाली अपनी शादियां कैंसिल कर दी हैं. साथ ही इस मौके पर होने वाले बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसपर कोई भी व्यक्ति अक्षय तृतीया पर होना वाले संभावित बाल विवाह की सूचना दे सकता है.

अक्षय तृतीया न्यूज, चुरु न्यूज, Akshaya Tritiya News, Churu News,
बाल विवाह पर रोक के लिए प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम

By

Published : Apr 26, 2020, 9:54 AM IST

चूरू. रविवार को विवाह के सबसे बड़े अबूझ सावो में माना जाने वाला शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण पूरी तस्वीर ही बदल गई है. जिले के ज्यादातर लोगों ने अक्षय तृतीया पर होने वाली अपनी शादियां कैंसिल कर दी हैं. जिसकी बजह से इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर सिर्फ गिनी चुनी शादियां ही होंगी.

बाल विवाह पर रोक के लिए प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम

बाल विवाह पर कसेगी लगामः

अक्षय तृतीया पर होने वाले संभावित बाल विवाहों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने चूरू एसडीएम अवि गर्ग को इस कंट्रोल रूम के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है. यहां कोई भी व्यक्ति अक्षय तृतीया पर होना वाले संभावित बाल विवाह की सूचना दे सकता है.

पढ़ेंःचितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर पालिका में आया पहला कोरोना पॉजिटिव केस, कर्फ्यू

जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि, लॉकडाउन में विवाह पर रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन विवाह में लॉकडाउन और कर्फ्यू का पूरा पालन कराया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस दौरान बड़े विवाह समारोह आयोजित नहीं किए जा संकेंगे. वहीं, नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details