राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में मानसून को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां - चूरू

मानसून की दस्तक से पहले ही चूरू जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. शहर व जिले में जलभराव वाले इलाकों से पानी निकासी के इंतजाम के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

SDM श्वेता कोचर

By

Published : Jun 18, 2019, 10:59 PM IST

चूरू. मानसून की बारिश भला किसे नहीं सुहाती, लेकिन अगर बात चूरू की करें तो यहां के कई इलाके के लोगों को बारिश से पहले ही डर सताने लगा है. दरअसल, उनके इस डर का कारण है शहर में बनी गन्दे पानी की गिनाणियां है. जिनमें चूरू शहर का गंदा पानी एकत्रित होता है.

मानसून को लेकर प्रशासनिक स्तर पर शुरू हुई तैयारियां

हल्की बारिश में ही यह गिनाणियां और डिग्गी टूट जाती है. जिससे इन गिनाणियों का गंदा पानी आस-पास के क्षेत्र के लोगों पर कहर बरपाता है. गत सालों में नुकसान लेकर आने वाली इस समस्या से बचाव के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि हर परिस्थिति से बचाव के लिए पर्याप्त संसाधन भी जुटा लिए गए हैं.

इसे ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है और गांव में ग्राम विकास अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का चिन्हिकरण किया गया तो वहीं गिनाणियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था भी शुरू की जा चुकी है. वहीं नगर परिषद की ओर से पानी निकासी के लिए दर्जनों छोटे बड़े पंप सेट एवं जनरेटर मुहैया करवाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details