राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः टिड्डी अटैक को लेकर प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

चूरू में टिड्डियों के हमले के बाद से प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है. इस कड़ी में जिला कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए हैं. टिड्डी नियंत्रण यूनिट को निर्देश दिए गए हैं कि वह संभावित टिड्डी आगमन की सूचना सर्वे के लिए सतर्क सावचेत होकर जिला और उप जिला स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित रखे.

टिड्डी अटैक को लेकर प्रशासन अलर्ट, Administration alert regarding locust attack
टिड्डी अटैक को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jun 27, 2020, 1:12 PM IST

चूरू.जिले में चल रहे टिड्डियों के प्रकोप को देखते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व देकर टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, एलसीओ टिड्डी नियंत्रण यूनिट को निर्देश दिए गए हैं कि वह संभावित टिड्डी आगमन की सूचना सर्वे के लिए सतर्क सावचेत होकर जिला और उप जिला स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें.

टिड्डी अटैक को लेकर प्रशासन अलर्ट

कम से कम 10 आधुनिक स्पेयर मय नियंत्रण वाहन तकनीकी स्टाफ पर्याप्त कीटनाशक मैलाथिओंन 96 प्रतिशत एलसीओ यूनिट सदैव तैयार रखें और प्रकोप स्थल पर अविलंब नियंत्रण करें. कृषि उपनिदेशक और सहायक निदेशक उधान को निर्देश दिए गए है कि वे जिला और उप जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण प्रबंधन कमेटी का गठन करे और विभिन्न स्तरों पर नियंत्रण दल गठित करें.

तहसील स्तर पर नियंत्रण वाहन, यूटिलिटी कैंपर, ट्रैक्टर मय स्पेयर, पानी आपूर्ति सेट, सर्वे वाहन बोलेरो और कैम्पर की उपलब्धता पते और मोबाइल नंबर के साथ सूचीबद्ध करे. साथ ही आवश्यक संसाधनों की मांग कृषि आयुक्तालय भिजवाए. जिला कलेक्टर ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को भी उक्त कार्यों की मॉनिटरिंग करने और राजस्व अधिकारियों और कार्मिकों को प्रभावी पर्यवेक्षण सबंधित विभागों के साथ सामंजस्य कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है.

पढ़ेंःपाली में 103 पाक विस्थापित बनेंगे भारतीय...8 को दी गई नागरिकता

जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि टिड्डी दल सर्वेक्षण और नियंत्रण दलों की सुरक्षा के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित करें. जिससे कार्मिक प्रभावी ढंग से टिड्डी नियंत्रण का कार्य कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details