चूरू.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार को जिला पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एडीजी ने पुलिस की कार्यशैली देखी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की अगुवाई में की गई परेड की सलामी ली.
चूरू पुलिस लाइन का एडीजी ने किया वार्षिक निरीक्षण परेड के बाद में भीड़ को तीतर-बीतर करने, हत्या कर भागे अपराधियों को पकड़ने और हत्या का खुलासा करने के क्राइम सीन भी पुलिस की ओर से क्रिएट किए गए. इसके बाद में एडीजी ने मैस और वर्दी स्टोर का निरीक्षण किया. एडीजी शुक्रवार को भी जिले में रहेंगे. इस दौरान वे एक थाने का भी निरीक्षण करेंगे.
निरीक्षण के दौरान ही पुलिस लाइन में संपर्क सभा और जिले की अपराध गोष्टी का आयोजन किया गया. संपर्क सभा में एडीजी ने पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए खासकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का सच और झूठ जानने के टिप्स भी बताए. वहीं, अपराधी किस प्रकार से नए-नए तरीकों से अपराध कर रहे हैं और पुलिस उन पर कैसे रोक लगाएं, इसको लेकर भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें-चूरूः झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह, चूरू कोतवाल नरेश गेरा और जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एडीजी पुलिस के लगभग सभी कामों से संतुष्ट नजर आएं.