राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0: शराब की दुकानें खोलने पर बोले अभिनेता शेखर सुमन, कहा- 40 दिनों की मेहनत पर फिर सकता है पानी

चूरू पुलिस के लाइव ऑनलाइन सेशन की श्रृंखला में मंगलवार को प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन लोगों से रूबरू हुए. जिसमें शेखर सुमन ने अध्यात्मिक संदेश दिया की देश की एक सौ 30 करोड़ की आबादी अपने-अपने मजहब में जो श्लोक या मंत्र हैं, उनका उच्चारण करें, उनका जाप करें. जिससे सकारात्मक माहौल बना सके. लॉकडाउन 3 के दौरान मदिरा की बिक्री खोलने पर उन्होंने अपनी निजी राय व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की दुकान खोलना गलत है. 40 दिनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.

CHURU NEWS, RAJASTHAN NEWS, HINDI NEWS
मदिरा की बिक्री खोलने पर अभिनेता शेखर सुमन का बयान

By

Published : May 5, 2020, 11:24 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:48 PM IST

चूरू.प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन का मंगलवार को आध्यात्मिक व प्रेरणादायक स्वरूप देखने को मिला. शेखर सुमन ने कहा कि कोरोना एक ऐसा समय है जिसकी कल्पना दुनिया में किसी ने नहीं की होगी. कोरोना वारियर्स यानी पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी देश की सीमा पर मुस्तैद सेना के जवानों के प्रति सुमन ने श्रद्धा और सम्मान प्रदर्शित किया.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस समुदाय, जाति, धर्म, राजा और रंक को ध्यान में रखकर हमला नहीं करता. कोरोना वायरस के लिए सभी इंसान समान हैं, इसलिए हमें सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करनी चाहिए. शेखर सुमन ने अध्यात्मिक संदेश दिया कि देश की एक सौ 30 करोड़ की आबादी अपने अपने मजहब में जो श्लोक या मंत्र हैं,ं, उनका उच्चारण करे उनका जाप करें, जिससे हम नकारात्मक माहौल से सकारात्मक माहौल बना सके.

नकारात्मक और सकारात्मक माहौल के बारे में उन्होंने कहा कि यह माहौल आपकी सोच पर निर्भर करता है, सारा खेल दिमाग का है इसलिए अपनी सोच के जरिए आप अपने आसपास के माहौल को बदल सकते हैं. शेखर सुमन ने जनता से अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें और खाने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आदमी का शरीर 80% उनकी रसोई पर निर्भर करता है.


पढ़ें.कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 3900 नए केस, 46,000 से ज्यादा संक्रमित


लॉकडाउन 3 के दौरान मदिरा की बिक्री खोलने पर उन्होंने अपनी निजी राय व्यक्त करते हुए कहा कि शराब की दुकान खोलना गलत है, क्योकि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया, तो हमारी 40 दिनों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. शेखर सुमन ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि जल्द ही जनता को 'देख भाई देख सीजन 2' देखने का मौका मिले. दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान के निधन पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों का जाना उनके भाइयों के निधन के समान है

Last Updated : May 25, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details