चूरू. जिला मुख्यालय पर मानव तस्कर विरोधी यूनिट की टीम की ऑपरेशन आशा अभियान के तहत लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही. टीम ने यहां चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 14 वर्षीय बालक का सर्विस स्टेशन से रेस्क्यू किया है.
आरोपी सर्विस स्टेशन संचालक 14 वर्षीय बालक से मजदूरी करवा रहा था. जिसके खिलाफ शहर के कोतवाली थाना में टीम ने मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं टीम की लगातार दूसरे दिन शहर में कार्रवाई से बालश्रम करवाने वालों में हड़कंप मचा है. टीम ने गुरुवार को यह कारवाई शहर के भर्तिया रोड पर स्थित ओम सर्विस स्टेशन पर की. जहां 14 वर्षीय बालक के कलम पकड़ने वाले हाथों में आरोपी सर्विस स्टेशन संचालक ने औजार थमा रखे थे.