चूरू. भरतपुर में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत मामले के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार हरकत में आई है. प्रदेश में 16 जनवरी से 15 दिवसीय विशेष अभियान चला अवैध और हथकढ़ शराब के खिलाफ कारवाई के निर्देश दिए हैं. उसी के तहत चूरू आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक विकास कुमार और प्रहराधिकारी रणवीर सिंह ने आबकारी निरोधक दल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिले में अवैध और हथकढ़ शराब की बरामदगी के लिए कई जगह छापेमारी की है.
टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए गांव खंडवा में चार बोतल अवैध हथकढ़ शराब जब्त की और 200 लीटर वाश नष्ट किया. इसी प्रकार टीम ने कारवाई करते हुए गांव बुंटिया में 48 पव्वे ढोला मारू देशी शराब राजेश कुमार के घर से बरामद किए और वार्ड संख्या 50 सांसी बस्ती बुंटिया रोड चूरू के बीहड़ में आठ कार्टूनों से 384 पव्वे ढोला मारू अवैध देशी शराब जब्त की है. कारवाई के बाद आबकारी अधिनियम में आरोपियों के खिलाफ आबकारी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.