सुजानगढ़ (चूरू).जिले से सुजानगढ़ कस्बे में शुक्रवार को कस्टम विभाग ने कार्रवाई हुई है. शहर के नया बाजार में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक के यहां कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई की. जयपुर से आए तीन अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने न तो मीडिया से बात की और न ही अपना नाम और पद बताया. अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया. वहीं शिक्षक से भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कस्टम विभाग की कार्रवाई होने से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ये पढ़ें:चूरू: दो बच्चों के साथ लापता हुई विवाहिता लुधियाना में अपने प्रेमी के पास मिली
जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बतौर गवाह कस्बे के दो लोगों से हस्ताक्षर करवाए. जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षक का एक पुत्र पश्चिम बंगाल के कोलकाता रहता है. वहीं दूसरा पुत्र नाइजीरिया में काम करता है. कस्टम विभाग की टीम ने किस संबंध में जांच की इसका किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हो पाया.