राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुरू में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने 10 साल के बच्चे को मुक्त कराया - rajasthan

चुरू में मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने 10 साल के बच्चे से श्रम करवाने की खबर पर कार्रवाई करते हुए उसे रेस्क्यू किया और मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया.

चूरू मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई

By

Published : Apr 2, 2019, 10:36 PM IST

चूरू. जिले में मंगलवार को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने एक 10 साल के बच्चें का रेस्क्यू कर बालक को श्रम से मुक्त करवाया है. यूनिट ने मालिक को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया और बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया गया.

चूरू मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई

दरअसल, जिले में 18 फरवरी से मानव तस्करी विरोधी युनिट की ओर से 'खुशी प्रथम' ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसके तहत यूनिट ने मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार में 10 साल के बालक का रेस्क्यू किया. बालक से किराणा स्टोर पर पर श्रम करवाया जा रहा था. मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने किराणा स्टोर मालिक प्रकाश चंद्र सिंधी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.

बाल कल्याण समिति ने बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बता दें कि ऑपरेशन खुशी के तहत चूरू की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ना केवल गुमशुदा बालक बालिकाओ की तलाश कर उन्हें परिजनों को सौप रही है, बल्कि भिक्षावृत्ति और बालश्रम उन्मूलन के अभियान में भी लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details