राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः एसिड अटैक पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार - सुजानगढ़ उपखंड

चूरू के सुजानगढ़ में एक गर्भवती महिला के साथ हुए एसिड अटैक के मामले में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई ना होने पर पीड़िता ने एसपी तेजस्वनी गौतम के समक्ष पेश हो न्याय की गुहार लगाई है.

churu news, rajasthan news, acid attack
एसिड अटैक पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Feb 6, 2020, 3:18 AM IST

चूरू. जिले की सुजानगढ़ तहसील में दस माह की गर्भवती महिला पर एसिड अटैक करने के आरोपी घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं.

एसिड अटैक पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बता दें, कि एसिड अटैक पीड़िता ने बुधवार को एसपी तेजस्वनी गौतम के समक्ष पेश हो न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कारवाई की मांग की है. एसिड अटैक पीड़िता ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 को हुई इस घटना का मामला सुजानगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया, लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की.

पढ़ेंःसीकर: 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता की हुई मौत, न्याय की मांग को लेकर थोई थाने का घेराव किए ग्रामीण

पीड़िता ने बताया कि, जब भी उसने सुजानगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, तो पुलिस ने यह कहकर मामला टाल दिया कि एसिड तुमने खुद गिराया होगा. एसिड अटैक का शिकार हुई इस महिला ने बताया कि वह एक युवक के साथ लिवइन में रह रही है. इसके चलते इस महिला के परिवार वाले भी इसके खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details