राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: दुष्कर्म के आरोपी के जेल से फरार होने के बाद 2 कांस्टेबल सस्पेंड, अब गिरफ्तार - चूरू में दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी अकरम गाजी पुलिस कस्टडी से मंगलवार को फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने देर रात पूरे इलाके में नाकाबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल और कॉन्स्टेबल बलवीर को सस्पेंड कर दिया.

चूरू की खबर, churu news, चूरू में दुष्कर्म, rape in churu
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी जेल से फरार

By

Published : Feb 5, 2020, 10:20 AM IST

सादुलपुर (चूरू).सादुलपुर क्षेत्र में सोमवार रात 10 साल की बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने और जान से मारने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया था. लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से दुष्कर्म का आरोपी अकरम गाजी पुलिस कस्टडी से मंगलवार को फरार हो गया.

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी जेल से फरार

जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर मंगलवार को रात 10 बजे के लगभग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सादुलपुर पहुंची और पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने पर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

पढ़ेंः चूरू: 24 घंटे के अंदर प्रदेश में दुष्कर्म की दूसरी बड़ी घटना, बालिका को पत्थर के नीचे दबाकर मारने का प्रयास

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को 7 बजे लगभग पुलिस कस्टडी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सादुलपुर निवासी अकरम गाजी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए. यही नहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस कांस्टेबलों और अधिकारियों ने मामले में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. लेकिन रात 10 बजे आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं मामले में पुलिस थाने के एचएम गिरधारी लाल और मुख्य द्वार पर तैनात संतरी बलबीर को सस्पेंड कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details