राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: डीजे संचालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, 5 महीने से थे फरार

शादी समारोह में डीजे संचालक पर हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने 5 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने डीजे में तोड़फोड़ की थी और डीजे संचालक के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद 5 महीने से फरार चल रहे थे.

arrested accused of assault, Churu Police News
डीजे संचालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2020, 10:51 PM IST

चूरू.जिले की सदर थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए शादी समारोह में बज रहे डीजे में लाठी सरियों से तोड़फोड़ कर डीजे संचालक के साथ मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने 8 मार्च को चूरू के निकटवर्ती गांव बिनासर में शादी समारोह में इस हमले की वारदात को अंजाम दिया था.

डीजे संचालक के साथ मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

5 महीनों से फरार चल रहे आरोपियों को चूरू की सदर थाना पुलिस ने गांव जासासर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. वहीं मामले में पुलिस हिस्ट्रीशीटर रामप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. डीजे संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.

यह था मामला

गिरफ्तार आरोपियों ने चूरू के सदर थाना अंतर्गत गांव बिनासर में 8 मार्च, 2020 को सुल्तान खान की शादी समारोह में किराए पर लाए गए बज रहे डीजे में तोड़फोड़ की. जानकारी अनुसार हिस्ट्रीशीटर रामप्रसाद और उसके साथ मनोज जाट अन्य कुछ बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे. शादी समारोह में हमले की वारदात को अंजाम देने आए कार सवार सभी बदमाशों के हाथों में लाठी और सरिए थे, जिन्होंने एक राय होकर डीजे पर हमला कर दिया और उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी.

पढ़ें-भीलवाड़ा: तहसीलदार के नाम पर रिश्वत लेते दलाल को ACB ने किया गिरफ्तार

बदमाशों ने डीजे संचालक के साथ भी मारपीट की थी, जिसके बाद शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने बीच-बचाव कर डीजे संचालक को बचाया. वहीं इस हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई गई, जिसके बाद पुलिस ने डीजे संचालक की रिपोर्ट पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मामले में पुलिस हिस्ट्रीशीटर रामप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके बाद अब फरार चल रहे आरोपी मनोज कुमार और राजेश को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details