चूरू.भालेरी थाना पुलिस की कस्टडी में दहेज प्रताड़ना के आरोपी की मौत का मामला सामने आया है. असल में जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए बस से ले जा रही थी, तो आरोपी चलती बस से कूद गया और उसकी मौत हो (man died after jumping off from moving bus) गई.
भालेरी थानाधिकारी केदारमल मीणा ने बताया कि सीकर जिले के फतेहपुर तहसील के गांव ढाढण निवासी प्रमोद पारीक को भालेरी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस शनिवार को आरोपी प्रमोद को बस में बैठाकर तारानगर न्यायालय में पेश करने के लिए ला रही थी. आरोपी पुलिस के साथ बस में पिछली सीट पर बैठा था. इस बीच आरोपी पुलिस का हाथ छुड़वाकर बस के पिछले दरवाजे से कूद गया. इससे वह घायल हो गया. भालेरी पुलिस उसे तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया.