राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: विवाहिता को अगवा कर जहर देकर मारने वाला गिरफ्तार - woman murder in Churu

चूरू के रतन नगर थाना पुलिस ने विवाहिता को अगवा करके जहर देकर मारने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलाउद्दीन को पुलिस ने एनएच 52 रतन नगर-रामगढ़ बाईपास से गिरफ्तार किया. 28 सितंबर को आरोपी ने महिला को अगवा करके जहर दे दिया था.

Woman kidnapped in Churu,  woman murderer arrest
विवाहिता को अगवा कर जहर देकर मारने वाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 7:27 PM IST

चूरू.विवाहिता को अगवा कर जहर देकर हत्या करने के आरोपी को रतन नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विवाहिता की मौत के बाद से फरार था. आरोपी सलाउद्दीन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शव के साथ रतन नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटों में गिरफ्तारी आश्वासन दिया था.

28 सितंबर को महिला को आरोपी ने अगवा किया था

पढ़ें:चूरू : विवाहिता को अगवा कर हत्या का मामला, शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन

विवाहिता की उपचार के दौरान बीकानेर अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी सलाउद्दीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था. आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें कई जगह दबिश दे रही थी. पुलिस ने सलाउद्दीन को एनएच 52 रतन नगर-रामगढ़ बाईपास से गिरफ्तार किया. सलाउद्दीन पर आरोप है कि उसने 30 वर्षीय विवाहिता को अगवा कर उसे जहर देकर घर के बाहर फेंक दिया था. जिसके बाद विवाहिता को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी.

रतननगर की एक विवाहिता 28 सितंबर को अपनी पड़ोसी महिलाओं के साथ टैंपो में सवार होकर चूरू आ रही थी. आरोप है कि आरोपी ने गाड़ी टैंपो के आगे लगाकर रोकी और विवाहिता को अगवा कर लिया और विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाकर उसे घर के आगे छोड़ फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details