राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में गैंगवार मामला: शूटरों को लाने और ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Shooter arrested

चूरू में हुए गैंगवार मामले में पुलिस ने खैरू छोटी निवासी सोमवीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सोमवीर ही शूटरों को वारदात से पहले लाया था और वारदात के बाद हरियाणा तक छोड़ा था.

carrying and carrying shooters in Churu gangwar case  Accused arrested for carrying and carrying shooters  चूरू में गैंगवार मामला  शूटर गिरफ्तार  Shooter arrested  चूरू न्यूज
चूरू में गैंगवार मामला

By

Published : Feb 9, 2021, 7:13 AM IST

चूरू.ढाणी मौजी में चार दिन पूर्व हुई गैंगवार की वारदात मामले में चूरू पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए गैंगवार की वारदात को अंजाम देने आए शूटरों को वारदात से पहले लाने और वारदात के बाद हरियाणा तक छोड़कर आने वाले खैरू छोटी के सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में काम में लेने वाली कैंपर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

चूरू में गैंगवार मामला

गैंगवार की वारदात के चौथे दिन गैंगवार में मारे गए बदमाश की शिनाख्त 25 वर्षीय बलबीर सिंह उर्फ मणी चीमा उर्फ शेरा पाजी कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी के रूप में हुई. जो लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग से जुड़ा था. मृतक की पहचान उसके भाई विक्रम सिंह ने की, जिसके बाद पुलिस ने गैंगवार में मारे गए बदमाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें:चूरू की ढाणी मौजी में गैंगवार मामला...मृतक हिस्ट्रीशीटर के परिजनों ने 9 के खिलाफ करवाया नामजद केस दर्ज

चूरू एसपी ने बताया कि गैंगवार में मारा गया बलबीर सिंह उर्फ मणी चीमा उर्फ शेरा पाजी अव्वल दर्जे का बदमाश था, जिस पर अम्बाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, यमुनानगर, चंडीगढ़, सोनीपत, दिल्ली, झुंझुनू, चूरू, बिचापड़ी और लिबासपुर में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती सहित संगीन अपराधों के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. मृतक शूटर ढाणी मौजी में इस गैंगवार की वारदात को अंजाम देने से पहले पिछले महीने दो मर्डर की वारदात को अंजाम दे चुका था.

बता दें कि गैंगवार की इस वारदात में शामिल बेरासर गांव निवासी संदीप ढाका को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसे न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details