राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में हुआ सुधार: विश फाउंडेशन - राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं

पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले विश फाउंडेशन के निदेशक कपिल जुत्शी ने बुधवार को एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में काफी सुधार हुआ है.

churu Wish Foundation news, चूरू न्यूज

By

Published : Aug 22, 2019, 4:47 AM IST

चूरू.राज्य सरकार की पहल पर शुरू हुई पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. विश फाउंडेशन के निदेशक कपिल जुत्शी ने ये बात बुधवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही.

पढ़ें:ट्रिपल तलाक फिर गूंजा, 55 साल की महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सुदृढ़ करने और उनकी सुविधाओं का लाभ जरूरतमंद ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक मॉडल पायलट योजना की शुरुआत विश फाउंडेशन के साथ मिलकर साल 2015 में की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने बताया था कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर मानव संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य चीजों में सुधार किया जाए तो किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकती हैं.

विश फाउंडेशन के मुताबिक राजस्थान में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में सुधार हुआ.

विश फाउंडेशन राजस्थान के निदेशक कपिल जुत्शी का कहना है कि उनके फाउंडेशन की ओर से साल 2015 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों पर नवाचारों के जरिए स्वास्थ्य केंद्रों पर कई प्रकार की सुविधाओं का इजाफा किया गया. इससे स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता बढ़ी. उनके मुताबिक किसी भी स्वास्थ्य केंद्र को मानव संसाधन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य सुविधाओं के जरिए उन्हें सुदृढ़ किया जा सकता है.

पढ़ें: पोषाहार बिल पास करने के एवज में मांगे थे 40 हजार, स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापक 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 153 उप केंद्रों के साथ की थी शुरुआत
विश फाउंडेशन के निदेशक कपिल जुत्शी ने बताया कि विश फाउंडेशन ने साल 2015 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 153 उपकेंद्र का प्रबंधन किया था, जिनसे नवाचारों के जरिए स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता आई. नवाचारों में डिजिटल हेल्थ और वेल्थ सेंटर को बढ़ावा दिया गया. टेलीमेडिसिन, दवा एटीएम, मोबाइल इसीजी, प्रसव जानकारी और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का पता लगाने सहित कई प्रकार के नवाचारों को शामिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details