राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में शादी वाले घर में मातम, दुल्हन की विदाई के बाद युवक की आकस्मिक मौत - चूरू में शादी समारोह में मौत

चूरू में विवाह समारोह में सम्मलित होने आए युवक की आकस्मिक मौत हो गई. जिसके बाद शादी के घर में खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

death in marriage ceremony, death in marriage ceremony in Churu
चूरू में शादी वाले घर में मातम

By

Published : Apr 24, 2021, 1:08 AM IST

चूरू. विवाह समारोह में शामिल होने आए एक 40 वर्षीय युवक की आकस्मिक मौत का मामला सामने आया है. जहां चूरू के निकटवर्ती गांव जोड़ी पट्टा सात्यु के दीपचंद शर्मा अपने दोस्त की बेटी की शादी में शहर की मयूर विहार कॉलोनी में अपने परिवार सहित पहुंचे थे, लेकिन शादी के घर में खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयी, जब दुल्हन के विदा होते ही शादी में सम्मलित होने आए रिश्तेदार दीपचंद शर्मा की मौत हो गयी. आनन फानन में जब 40 वर्षीय युवक को राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चूरू में शादी वाले घर में मातम

पढ़ें-ETV भारत की पड़ताल : जोधपुर में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी...अस्पताल से श्मशान तक 500 रु./ KM

जिसके बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया तो अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर थाने में मृग दर्ज कर मृतक का राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा. कोतवाली थाने के एएसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक दुल्हन के पिता के साथ विदेश में काम करता है और धर्म भाई है. मृतक विवाह समारोह में अपनी पत्नी और मां और बच्चों के साथ आया था. युवक की मौत किन परिस्थितियों और कारणों से हुई, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही होगा. बहरहाल पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details