चूरू.पंचायत चुनावों में मतदान करने जा रहे मतदाताओं और तारानगर SDM की कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में SDM सहित 9 जने घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
चूरू : आमने-सामने की भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे...SDM सहित 9 जख्मी - SDM car accident
चूरू के तारानगर में मतदान करने जा रहे लोगों और एसडीएम की कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में एसडीएम सहित 9 लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसा जुहारपुरा और मोलिसर गांव के बीच हुआ.
![चूरू : आमने-सामने की भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे...SDM सहित 9 जख्मी accident in churu, SDM car accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9070028-thumbnail-3x2-sdfdfsd.jpg)
एक्सीडेंट के बाद मौके पर कोहराम मच गया. मौके से गुजर रहे चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी के पति नारायण सैनी ने घायलों को अपनी कार से राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचाया. आपातकालीन वार्ड में घायलों का इलाज चल रहा है. प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारी एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार जुहारपुरा निवासी पांच महिला दो पुरुष मतदान करने सहनाली गांव जा रहे थे, तभी जुहारपुरा और मोलिसर गांव के बीच एरिया मजिस्ट्रेट मोनिका जाखड़ की कार और मतदान करने जा रहे जुहारपुरा निवासी लोगों की कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. हादसे में पांच महिला, दो पुरुष, एक बच्चा, SDM और उनके चालक सहित कुल 9 लोग घायल हुए हैं.