राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB डीआईजी ने चूरू कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लंबित प्रकरणों के निस्तारण के दिए आदेश - churu news

एसीबी के डीआईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान चूरू कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस निरीक्षण में स्थानीय अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की.

डीआईजी ने किया कार्यालय का निरीक्षण

By

Published : May 21, 2019, 6:14 PM IST

चूरू.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी ललित कुमार माहेश्वरी ने मंगलवार को चूरू के एएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने कार्यालय की विभिन्न व्यवस्थाएं देखी. माहेश्वरी ने चूरू जिले के भ्रष्टाचार के लंबित केसों की जानकारी ली और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए. एसीबी की कार्यवाही के दौरान काम मे आने वाले अत्याधुनिक तकनीक के साधनों की भी जानकारी उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों को दी.

डीआईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण

एसीबी के डीआईजी ललित बताया कि एसीबी आज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस बात की भी चर्चा की किस प्रकार जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को कैसे कम किया जाए. इस दौरान अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details