रतनगढ़ (चूरू).ACB की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजलदेसर में कार्यरत RSEB JEN सहीराम व उसके भाई वन रक्षक मुकेश को 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. DIG विष्णुकांत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई को एसीबी के ASP आनंद प्रकाश स्वामी ने कार्रवाई करते हुए JEN व वन रक्षक दोनों को दबोचा है.
एएसपी आनन्द प्रकाश ने बताया कि बिजली कनेक्शन करने के एवज में परिवादी सुरेंद्र कटेवा से यह रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ने स्थानीय संगम चौराहा पर रिश्वत लेते रंगे हाथों मुकेश को गिरफ्तार कर रतनगढ़ पुलिस थाने में ले गई. इसके बाद एसीबी की दूसरी टीम राजलदेसर पहुंच कर जेईएन सहीराम को भी गिरफ्तार कर लिया.