चूरू.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान में युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी भत्ता देने के मुद्दे पर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी है. चूरू में एबीवीपी की जयपुर प्रांत की बैठक में मीडिया को प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के युवा और आम लोगों को साथ लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
मीणा ने बताया कि कांग्रेस ने हाल ही में राज्य में युवा आक्रोश रैली की है. जबकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में ना रोजगार दिया है ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया है. कांग्रेस युवाओं को रोजगार देने, किसानों का ऋण माफ करने व रोजगार भत्ता देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी. इन वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. एबीवीपी अब इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस का घेराव करेगी.
पहले भी किया है आंदोलन