चूरू.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राजकीय डीबी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती महिलाओं को फल वितरित किए गए. एबीवीपी की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जयपुर प्रांत के सहमंत्री हरीश वर्मा के नेतृत्व में फल वितरित किए. एक सप्ताह के दौरान स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा.