राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: राजकीय लोहिया महाविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - Rajasthan News

चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में ABVP के कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

protest of ABVP workers in Churu,  Rajasthan News
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन

By

Published : Mar 12, 2021, 10:08 PM IST

चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय लोहिया महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्राचार्य कक्ष के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

राजकीय लोहिया महाविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन

पढ़ें-9 साल से बेड़ियों में जकड़ा है विमंदित लालचंद...गरीब परिजन नहीं उठा सकते इलाज का खर्च

प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार-बार प्राचार्य और जिला कलेक्टर को अवगत करवाने के बावजूद महाविद्यालय की समस्याएं जस की तस पड़ी हुई है. प्रदर्शन कर रहे एबीपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि महाविद्यालय में रिक्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों को भरा जाए, अन्य प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त, चुनाव प्रक्रिया में लगे आचार्य और सहायक आचार्य को वापस महाविद्यालय में लगाया जाए.

कार्यकर्ताओं ने मांग की कि छात्रावास में रिक्त पदों को भरा जाए, महाविद्यालय में कक्षा सुचारू रूप से लगने की व्यवस्था की जाए, महाविद्यालय के पुस्तकालय भवन में स्थित वाचनालय को प्रारंभ किया जाए, महाविद्यालय में समुचित रूप से सफाई की व्यवस्था की जाए, महाविद्यालय के आगे गति अवरोधक स्पीड ब्रेकर बनाए, महाविद्यालय के छात्रावास में मीठे पानी की व्यवस्था, महाविद्यालय छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details