राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर महिला पुलिसकर्मियों का ABVP ने किया सम्मान - चूरू में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

चूरू जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पुलिस थानों और ड्यूटी पर कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों का फूल माला पहना स्वागत किया है.

Churu news, birth anniversary of Rani Laxmibai,  honors women policemen
चूरू में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर महिला पुलिसकर्मियों का ABVP ने किया सम्मान

By

Published : Nov 19, 2020, 10:23 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाते हुए जिला मुख्यालय पर पुलिस थानों और ड्यूटी पर कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों का तिलक लगाकर और फूल माला पहना स्वागत किया गया है. परिषद के प्रांत सह मंत्री हरीश कुमार वर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी में भी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमें गर्व है. हमारे देश की बेटियां हर सेवा के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने मिले इस सम्मान के बाद छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन के लिए आभार प्रकट किया. भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थी. लक्ष्मी बाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ था.

यह भी पढ़ें-कटारिया अपने पद पर एक्सटेंशन पाने और आलाकमान को खुश करने के लिए कर रहे बयानबाजी : डोटासरा

लक्ष्मी बाई अपने बाल्यकाल में मनु बाई के नाम से भी जानी जाती थी. रानी लक्ष्मीबाई ने सात दिन तक वीरता पूर्वक झांसी की सुरक्षा की अपनी छोटी सी सशस्त्र सेना से अंग्रेजों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया था. लक्ष्मीबाई ने खुले रूप से शत्रु का सामना किया और युद्ध में अपनी वीरता का परिचय दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details