चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया महाविद्यालय के सामने सोमवार को एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने एकत्रित हुए छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की रैली को लेकर किया प्रदर्शन साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है. जयपुर में युवा आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए जयपुर की स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद करवाया गया था.
पढ़ें- चूरू: सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होगा मतदान
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंगलवार को जयपुर में रैली थी. जिसको युवा आक्रोश रैली नाम दिया गया था. जिस पर एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जयपुर की स्कूलों कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद करवा युवाओं पर दबाव डाल रैली में भीड़ इकट्ठा की गई.