राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: एबीवीपी का प्रदर्शन, राहुल गांधी का फूंका पुतला - गहलोत सरकार

जयपुर में राहुल गांधी की जनआक्रोश रैली को लेकर चूरू राजकीय लोहिया महाविद्यालय के आगे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जयपुर के स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद करवा कर युवाओं पर दबाव डाल कर रैली में भीड़ इकट्ठा की गई.

churu latest news, जनआक्रोश रैली, ABVP worker
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की रैली को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 28, 2020, 10:29 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया महाविद्यालय के सामने सोमवार को एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने एकत्रित हुए छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की रैली को लेकर किया प्रदर्शन

साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है. जयपुर में युवा आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए जयपुर की स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद करवाया गया था.

पढ़ें- चूरू: सरदारशहर की 63 ग्राम पंचायतों में बुधवार को होगा मतदान

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंगलवार को जयपुर में रैली थी. जिसको युवा आक्रोश रैली नाम दिया गया था. जिस पर एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा राहुल गांधी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए जयपुर की स्कूलों कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद करवा युवाओं पर दबाव डाल रैली में भीड़ इकट्ठा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details