सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई युवक के फेसबुक पर पोस्ट लगाने के बाद की है.
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार जानकारी के अनुसार आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी नारायण टोगस और पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में सीआई किशन सिंह के सुपरविजन में उप निरिक्षिक रामप्रताप गोदारा और पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है.
पढ़ेंःराजस्थान : आज शाम खुलेगा अनलॉक का रास्ता ! जानिए क्या हैं संभावित फैसले...क्या-क्या रहेगा बंद
जिसके तहत घनिष्ठ उर्फ धनेश पुत्र धन्नाराम माली निवासी सूर्य भगवान मन्दिर के पास सुजानगढ़ ने अपनी फेसबुक आईडी से हथियार के साथ फायर करते हुए एक वीडियो वायरल किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सोमवार को मेगा हाइवे से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस आरोपी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.