राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में युवक को सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची - चूरू में मिली नवजात बच्ची

चूरू में मंगलवार की रात कलेक्ट्रेट सर्किल के पास लावारिस हालत में मिली एक नवजात के संबंध में राह चलते युवक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया. माना जा रहा है कि बच्ची को उसके परिजनों ने वहां छोड़ दिया होगा.

चूरू में मिली नवजात बच्ची, newborn girl on roadside

By

Published : Sep 11, 2019, 12:14 PM IST

चूरू.शहर मेंकलेक्ट्रेट सर्किल के पास मंगलवार की रात एक युवक को सड़क किनारे एक नवजात मिली. माना जा रहा है कि उसे उसके परिजनों ने उसे वहां छोड़ दिया होगा. राह चलते युवक ने बच्ची के संबंध में सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया है.

चूरू में एक युवक को सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची

शहर के वार्ड नंबर-28 के शेरसिंह बताया कि वो अपने भाई को बस डिपो पर छोड़ने के लिए कलेक्ट्रेट सर्किल की और आ रहे थे. तभी सड़क पर किसी मासूम के रोने की आवाज सुनाई दी. देखा तो लावारिस हालत में सड़क किनारे एक नवजात बच्ची चींख-चींख कर रो रही थी. शेर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी.

पढ़ें: चूरू : खेत में किसान ने खाया कीटनाशक, हालत गंभीर

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात को राजकीय अस्पताल के डॉक्टर्स को दिखाया. नवजात बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को स्वस्थ बताया. इसके बाद पुलिस ने बच्ची चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दी. लावारिस हालत में मिली नवजात 20-25 दिनों की बताई जा रही है. अगर वक्त रहते नवजात को नहीं उठाया जाता तो सड़क पर घूम रहे आवारा पशु नवजात को नुकसान पहुंचा सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details