चूरू.जिला मुख्यालय चूरू पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य युवक सड़क हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गया. जिला मुख्यालय की पंचायत समिति के पास भालेरी रोड़ पर खड़े ट्रक से कार टकराने से कार में सवार झुंझुनू निवासी 24 वर्षीय विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने गम्भीर अवस्था में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया.
जानकारी अनुसार झुंझुनू के उदावास निवासी 24 वर्षीय विक्रम अपने दोस्त नवीन राजपूत के साथ कार में सवार होकर अपने ननिहाल ढाणी मुनीम जी जा रहा था. तभी जिला मुख्यालय की भालेरी रोड़ पर स्थित पंचायत समिति के पास खड़े सीमेंट से भरे ट्रोले से जा टकराई.