राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत एक घायल - चूरू में ट्रक से टकराई कार

चूरू में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक कार ट्रक से टकरा गई. जिसके कारण कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू की ताजा हिंदी खबरें, A young man died in a road accident
चूरू में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 7:37 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय चूरू पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य युवक सड़क हादसे में गम्भीर रुप से घायल हो गया. जिला मुख्यालय की पंचायत समिति के पास भालेरी रोड़ पर खड़े ट्रक से कार टकराने से कार में सवार झुंझुनू निवासी 24 वर्षीय विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने गम्भीर अवस्था में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया.

चूरू में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत

जानकारी अनुसार झुंझुनू के उदावास निवासी 24 वर्षीय विक्रम अपने दोस्त नवीन राजपूत के साथ कार में सवार होकर अपने ननिहाल ढाणी मुनीम जी जा रहा था. तभी जिला मुख्यालय की भालेरी रोड़ पर स्थित पंचायत समिति के पास खड़े सीमेंट से भरे ट्रोले से जा टकराई.

पढ़ें-धौलपुर : पुलिस ने 5000 का इनामी बदमाश छोटू उर्फ छोटे राम को किया गिरफ्तार

हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद ट्रोला चालक भी ट्रोले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रोला चालक के खिलाफ आईपीसी और एमवी एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details