रतनगढ़ (चूरू).जिले के रतनगढ़ में शनिवार को वार्ड संख्या 25 में भानीभोरा के पास स्थित पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस वारदात की जानकारी वार्ड के लोगों ने रतनगढ़ पुलिस को दी तो फोर्स भी मौके पर पहुंच गई.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक जिसपर तहसीलदार धीरज झाझड़िया व रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस की ओर से युवक से उसका नाम पता पूछा और उससे समझाइश का प्रयास किया गया. पुलिस की ओर से तीन घंटे समझाइश के बाद भी युवक टंकी से नीचे नहीं उतरा.
पुलिस के अनुसार युवक का कहना है कि वह फिल्म अभिनेता संजय दत्त से मिलना चाहता है. वहीं युवक के पिता जेठाराम को भी मौके पर बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने भी युवक को समझाया इसके बाद भी वह नहीं माना.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़: अफीम की खेती के लिए 12 हजार किसानों को बांटे गए लाइसेंस, 3 हजार और को होना है वितरण
पिता का कहना है कि युवक ने घरेलू समस्याओं के कारण यह कदम उठाया है. इस मौके पर कांग्रेस नेता रमेशचंद्र इंदौरिया, एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेंद कुमार सहित नगरपालिका, मेडिकल की टीम व पुलिस जाब्ता मौजूद है. एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि युवक को समझाइश का प्रयास जारी है.
चूरू: जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार ने दाखिल किया पर्चा, ये हैं जिला प्रमुख की प्रबल दावेदार
जिला परिषद के 27 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को पहला पर्चा भरा जा चुका है. ब्लॉक संख्या- 27 से बीजेपी ने जिला परिषद सदस्य के लिए वंदना आर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी के साथ वंदना आर्य जिला परिषद चुनावों में प्रथम नामांकन दाखिल करने वाली प्रत्याशी भी बन गई हैं. बीजेपी जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण की उपस्थिति में आर्य ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा. आर्य को बीजेपी से जिला प्रमुख पद का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है.