राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के गांव में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने गांव को किया सील - कोरोना वायरस

चूरू के गांव में 60 साल की वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला के कोरोना पॉजिटिव होने पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांव को सीज कर दिया है.

सुजानगढ़ न्यूज, कोरोना पॉजिटिव, corona virus, hindi news
सुजानगढ़ में एक महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 28, 2020, 7:38 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ पंचायत समिति में एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गांव को सीज कर दिया है.

जानकारी के अनुसार सालासर थाना क्षेत्र की एक महिला अपनी बीमार पोती को उपचार के लिए जयपुर लेकर गई थी. जहां पर दोनों की जांच की गई. जिसमें पोती की रिपोर्ट नेगेटिव आई, वहीं महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

चूरू के गांव में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

जिसके बारे में चूरू प्रशासन को जानकारी मिली और प्रशासन के आला अधिकारी महिला के गांव पंहुच गए. बताया जा रहा है कि पोती को सालासर अस्पताल से सीकर के लिए रेफर किया गया था, जहां से उसे जयपुर भेज दिया गया. जयपुर में जेके लोन अस्पताल में उसका उपचार हुआ, उसके बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर दादी पोती की शुरुआती जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिस पर वे अपने गांव आ गई.

इसी बीच जयपुर से फोन पर चूरू कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बारे में सूचना देते हुए महिला को जयपुर भेजने के लिए कहा गया. जिस पर सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र सैन, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामचंद्र रैगर, बीपीएम संजय कुमार, मनोहर सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी गांव पहुंचे और पीड़िता के सम्पर्क में आये लोगों के बारे में जानकारी जुटाई.

पढ़ें-ईटीवी भारत का बड़ा असर: 2 दिन से भूखे-प्यासे 150 से ज्यादा मजदूरों को मिला खाना-पानी और मास्क, गुजरात से आगरा जा रहे थे मजदूर

इस दौरान पता चला कि जिस वाहन से ये जयपुर गए थे, उसका ड्राइवर तीन दिन तक जयपुर में इनके साथ रहा. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गांवों के सभी रास्तों को बंद कर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को पूरे गांव की स्क्रीनिंग की जाएगी. फिलहाल, प्रशासन ने 6 जनों को संदिग्ध माना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details