चूरू. राजस्थान के चूरू में घर से गायब एक नाबालिग के अपहरण की शिकायत जब थाने पहुंची तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने उसे तलाशना शुरू किया तो नाबालिग जीआरपी को एक ट्रेन में मिल गया. युवक के मिलते ही पुलिस ने राहत की सांस तो ली लेकिन उसके अपहरण के पीछे की कहानी सुन खुद पुलिस भी दंग रह गई.
पढ़ेंःघर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला रेत कर हत्या...जांच में जुटी पुलिस
चूरू जीआरपी पुलिस के मुताबिक नाबालिग कुछ दिन पहले घर से भाग गया था. इस संबंध में परिजनों ने सिरोही जिले के कालंदरी थाना में 26 जून को अपने नाबालिग बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस युवक को तलाश रही थी कि उसके जोधपुर सराय रोहिल्ला ट्रेन में होने की भनक परिवार के ही किसी सदस्य को मिली. यह सूचना खुद उस युवक ने अपने फोन से दी थी. उसने अपने रिश्तेदार को बताया कि वह ट्रेन में है और दिल्ली जा रहा है.
चूरू में लड़का लड़की के भेष में रिश्तेदारों ने उसे बातों में उलझाकर ट्रेन का टिकट मंगवा लिया, हालांकि शातिर नाबालिग ने तुरंत उसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया. लेकिन डिलीट करने से पहले परिजनों ने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया. बाद में नाबालिग के परिजनों ने संबंध में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. जब रेलवे अधिकारी और जीआरपी पुलिस डिब्बे में पहुंची तो नाबालिग को लड़की के भेष में देखकर एक बारगी दंग रह गई. अब तक पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई थी.
पढ़ेंःऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का झांसा दे 3 करोड़ से अधिक की ठगी, ऑफिस पर ताला लगाकर फरार हुए आरोपी
ऐसे हुआ शक
दरअसल, नाबालिक के परिजन लगातार रेलवे पुलिस और टीटी के संपर्क में थे. कम से कम चार बार चैकिंग करने के बाद टीटी ने कहा कि वहां ऐसा कोई लड़का नहीं है. लेकिन एक लड़की जरूर है. शक होने पर जीआरपी ने उससे पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. नाबालिग ने बताया कि उसने पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी. बाजार से लड़कियों के बालों वाला विग खरीदा, आईब्रो भी बनवाई थी. उसने बताया कि वह अपने दिल्ली में रह रहे दोस्त से मिलने जा रहा था. इसके लिए वह घर से भागकर पहले जोधपुर पहुंचा और फिर पहचान छुपाने के लिए ट्रेन में ही भेष बदला. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.