सुजानगढ़ (चूरू).कस्बे में मंगलवार सुबह नगर के वार्ड नं 38 में चाय बनाते समय हुए हादसे में एक युवक झुलस गया. घटना गैस लीक होने की वजह से बताई जा रही है. घायल को सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार विनोद पुत्र इन्द्र चंद प्रजापत सुबह चाय बनाने के लिए रसोई खोलकर गैस जलाने लगा, तभी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ. जिसमें विनोद झुलस गया. साथ ही रसोई के किवाड़ भी दूर जा कर गिर गए. रातभर गैस खुला रहने की वजह से ऐसा हादसा हुआ है. सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह और गैस एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पंहुचे. एजेंसी कर्मचारी सिलेंडर अपने साथ ले गए.