सुजानगढ़ (चूरू).जिले में सुजानगढ़ शहर के वार्ड नं. 11 में रहने वाले एक अधेड़ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने के बाद थाने से एएसआई तनसुखराम नैण मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराने से इंकार किया है.
मृतक के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि उसके पिता कैलाश पुत्र मांगीलाल लुहार उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 सुजानगढ़ पिछले एक-डेढ़ साल से मानसिक रूप से परेशान थे. कई जगह उनका इलाज भी कराया गया, लेकिन इलाज का उनपर कोई फायदा नहीं हुआ. ऐसे में उन्होंने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.