राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: भाई के साले की शादी में भेजना चाहते थे परिजन, युवक ने खाया जहर - चूरू में युवक की खाया जहर

परिजन युवक को भाई के साले की शादी में भेजना चाहते थे लेकिन वो नहीं जाना चाहता था. जब परिजनों से उस पर दबाव डाला तो उसने डरावना और खौफनाक रास्ता चुनने का फैसला किया, खुद को मिटाने का.

A MAN ate poison IN CHURU, युवक ने खाया जहर

By

Published : Nov 20, 2019, 7:15 PM IST

चूरू.जिले के रामगढ़ शेखावाटी के गांव सुंडा की ढाणी के एक 26 वर्षीय युवक ने महज इसलिए जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया क्योंकि उसके परिवार वाले उसे साले की शादी में भेजना चाहते थे. गम्भीर हालत में युवक को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया जहां आपातकालीन वार्ड में युवक का उपचार जारी है. परिजनों के मुताबिक बुधवार को युवक विजेंद्र के भाई के साले की शादी है, जिसमें शरीक होने के लिए घरवालों ने उसे कहा था लेकिन उसने इनकार कर दिया.

युवक ने खाया जहर.

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस 21 नवंबर को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

जब घर वालों ने उस पर दबाव बनाया तो विजेंद्र अपने ताऊ के घर चला गया और छत पर जाकर चूहे मारने वाले जहर का सेवन कर लिया. तबीयत बिगड़ने पर विजेंदर ने अपने भांजे को फोन किया जिसके बाद परिजनों को वह गम्भीर हालत में छत पर मिला. परिजनों ने बताया कि विजेंद्र की साले से अनबन चल रही थी ऐसे में उसने यह कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details