चूरू.शहर के मुख्य बाजार के रास्ते को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है. कुछ दिनों पहले बारिश के कारण मुख्य बाजार में एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया था. जर्जर इमारत के मलबे में दबने से एक व्यक्ति घायल हो गया था. जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. लेकिन प्रशासन ने जर्जर इमारत को अब तक नहीं गिराया है. बची हुई जर्जर इमारत हादसों को न्योता दे रही है. लेकिन प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है.
8 दिन के बाद भी प्रशासन ने जर्जर इमारत के बाकि बचे हिस्से को गिराया नहीं है. सिर्फ उस रास्ते पर दोनों और बेरिकेड्स लगा दिए हैं. जिससे मुख्य बाजार का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. जिससे आमजन और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन भी लग जा रही है. व्यापारियों ने बताया कि बेरिकेड्स लगाने से ना तो बाजार में व्हीकल आ जा सकते हैं, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.