राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के मेन बाजार में जर्जर इमारत दे रही हादसों को न्योता, प्रशासन ने सिर्फ बेरिकेड्स लगाकर पल्ला झाड़ा - बैरिकेट्स की वजह से व्यापारी परेशान

चूरू जिले के मुख्य बाजार में जर्जर इमारत का एक हिस्सा बारिश में गिर गया था. जिसके मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन ने सड़क के दोनों और बेरिकेड्स लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. पिछले 8 दिनों से बेरिकेड्स की वजह से व्यापारी परेशान हैं, और आमजन अपनी जान पर खेलकर अब भी उस जर्जर इमारत के पास से गुजर रहे हैं.

चूरू में जर्जर इमारत  जर्जर इमारत के मलबे में दबने से एक की मौत  चूरू न्यूज  राजस्थान न्यूज  मलबे में दबने से मौत  जर्जर इमारत गिरी  churu news  rajasthan news  dilapidated building  A dilapidated building in Churu  Death due to being buried under debris  बैरिकेट्स की वजह से व्यापारी परेशान  जर्जर इमारत
जर्जर इमारत दे रही है हादसों को न्यौता

By

Published : Jun 7, 2020, 4:16 PM IST

चूरू.शहर के मुख्य बाजार के रास्ते को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है. कुछ दिनों पहले बारिश के कारण मुख्य बाजार में एक जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया था. जर्जर इमारत के मलबे में दबने से एक व्यक्ति घायल हो गया था. जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. लेकिन प्रशासन ने जर्जर इमारत को अब तक नहीं गिराया है. बची हुई जर्जर इमारत हादसों को न्योता दे रही है. लेकिन प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है.

जर्जर इमारत दे रही हादसों को न्योता

8 दिन के बाद भी प्रशासन ने जर्जर इमारत के बाकि बचे हिस्से को गिराया नहीं है. सिर्फ उस रास्ते पर दोनों और बेरिकेड्स लगा दिए हैं. जिससे मुख्य बाजार का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. जिससे आमजन और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन भी लग जा रही है. व्यापारियों ने बताया कि बेरिकेड्स लगाने से ना तो बाजार में व्हीकल आ जा सकते हैं, जिससे उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात कांग्रेस की बाड़ाबंदी...विधायक बोले- जो बिकाऊ थे, बिक गए...टिकाऊ पार्टी के साथ हैं

पिछले 8 दिनों से मुख्य बाजार की सड़क बंद होने से व्यापारियों के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ रहा है. आम लोग अब भी अपनी जान पर खेलकर उस जर्जर इमारत के पास से गुजर रहें है. लेकिन प्रशासन ने बैरिकेट लगा कर ही पल्ला झाड़ता दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details