चूरू.कोतवाली क्षेत्र की नाबालिग छात्रा से कैफे में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है (culprit of churu minor gangrape case arrested) .
एएसपी देवानंद ने बताया कि आरोपी को सुजानगढ़ से आते समय रास्ते मे गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 8 मार्च को पीड़िता ने महिला थाने में 5 नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
रिपोर्ट में बताया था कि 6 महीने पहले शहर के सचिन नाम का युवक उसे आइसक्रीम खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर के कैफे में ले गया था. जहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी सचिन ने उसके साथ कई दिनों तक रेप किया. सचिन ने यह वीडियो अपने दोस्त शाहरुख को दिखाया. इसके बाद दोनों ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर शहर के ही कैफे में ले जाकर कई दिनों तक गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें-चूरू में 12 वीं की छात्रा से कैफे में गैंगरेप, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
हैवानियत का सिलसिला यहीं नहीं रुका था. आरोपी सचिन और शाहरुख ने यह वीडियो अपने दोस्त इरफान, आशिक, प्रिंस और एक अन्य को भी दिखाया. आरोपियों ने इरफान, आशिक, प्रिंस और एक अन्य से बात करने को लेकर पीड़िता पर दबाव बनाया. जब नाबालिग ने बात की तो सभी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पिछले कुछ दिनों से नाबालिग डिप्रेशन में आ चल रही थी. जब नाबालिग की मां ने उससे गुमसुम रहने का कारण पूछा तो उसने सारी बात अपनी मां को बता दी. जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था.