सरदारशहर (चूरू).जिले के सरदारशहर में पुलिस के तब पसीने छूट गए जब जिस गाड़ी के लिए नाकाबंदी की गई थी वह नाकाबंदी तोड़कर भाग गई. दरअसल एक हरियाणा नंबर की गाड़ी बीकानेर से सरदारशहर आते वक्त एक बच्चे को कुचल कर सरदारशहर की तरफ तेज गति से निकली. इसकी सूचना सरदारशहर पुलिस थाने को दी गई तो सरदारशहर पुलिस थाने की टीम ने बीकानेर रोड पर नाकाबंदी कर दी.
गाड़ी को आते देख रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने रोकने की बजाय नाकाबंदी को तोड़कर भाग गया. हाईवे पुलिस जीप के ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह और मानसिंह ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन गाड़ी सरदारशहर के मुख्य बाजार में घुस गई और पुलिस को पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आखिरकार पुलिस की गाड़ी ने भागी हुई गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को रोक लिया. इसी दौरान हाईवे पुलिस की गाड़ी भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.