राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः बच्चे को कुचलते हुए निकली गाड़ी, पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा - Churu Latest News

चूरू के सरदारशहर में पुलिस के तब पसीने छूट गए जब जिस गाड़ी के लिए नाकाबंदी की गई थी वह नाकाबंदी तोड़कर भाग गई. दरअसल एक हरियाणा नंबर की गाड़ी बीकानेर से सरदारशहर आते वक्त एक बच्चे को कुचल कर सरदारशहर की तरफ तेज गति से निकली. हालांकि पुलिस ने गाड़ी को नाकाबंदी कर पकड़ लिया.

Churu Crime News, Churu Latest News
बच्चे को कुचलते हुए निकली गाड़ी

By

Published : Oct 28, 2020, 12:50 AM IST

सरदारशहर (चूरू).जिले के सरदारशहर में पुलिस के तब पसीने छूट गए जब जिस गाड़ी के लिए नाकाबंदी की गई थी वह नाकाबंदी तोड़कर भाग गई. दरअसल एक हरियाणा नंबर की गाड़ी बीकानेर से सरदारशहर आते वक्त एक बच्चे को कुचल कर सरदारशहर की तरफ तेज गति से निकली. इसकी सूचना सरदारशहर पुलिस थाने को दी गई तो सरदारशहर पुलिस थाने की टीम ने बीकानेर रोड पर नाकाबंदी कर दी.

गाड़ी को आते देख रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने रोकने की बजाय नाकाबंदी को तोड़कर भाग गया. हाईवे पुलिस जीप के ड्राइवर पुष्पेंद्र सिंह और मानसिंह ने गाड़ी का पीछा किया लेकिन गाड़ी सरदारशहर के मुख्य बाजार में घुस गई और पुलिस को पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आखिरकार पुलिस की गाड़ी ने भागी हुई गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी और कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को रोक लिया. इसी दौरान हाईवे पुलिस की गाड़ी भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ेंःभरतपुरः बैरिकेडिंग पर गाड़ी छोड़कर पैदल दर्शन करने जाने को कहा तो दंपती ने पुलिसकर्मी से की मारपीट...VIDEO VIRAL

थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तोलियासर के पास एक बच्चे को कुचल कर एक हरियाणा नंबर की गाड़ी सरदारशहर की तरफ निकली है जिस पर हम ने नाकाबंदी करवाई तो गाड़ी सवार लोग नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी सहित फरार हो गए. जिस पर हमारी हाईवे पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में कर उसमें सवार तीन लोगों को भी हिरासत में ले लिया है. तीनों व्यक्तियों और गाड़ी को बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गाड़ी जिस बच्चे को कुचल कर भागी थी इस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. आगे की कार्रवाई डूंगरगढ़ पुलिस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details