राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - चूरू में सड़क हादसा

चूरू के भालेरी थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार राजकीय अस्पताल में जारी है.

Churu Road Accident News, death in road accident
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 10, 2020, 3:44 AM IST

चूरू. जिले के भालेरी थाना अंतर्गत गांव फोगा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश भालेरी थाना पुलिस कर रही है.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी अनुसार ये हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों बाइक सवार युवक गांव खेजड़ा से अपने गांव जा रहे थे. तभी फोगा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि खंडवा गांव के ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद घायल हो गया. हादसे में घायल हुए शख्स को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां घायल का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं.

पढ़ें-चूरू: जिला अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई रूम में लगी आग, बड़ा हादसा टला

वहीं मृतक के शव को राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों की उपस्थिति में भालेरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details