चूरू.मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को इस प्रकार की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं हो, इसलिए जिले के 94 साल के पूर्व प्रधान रामनाथ कस्वां ने चूरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन से देहदान की इच्छा प्रकट की है. कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पूर्व प्रधान का कहना है कि देहदान की इच्छा जताने पर शुरू में घर वालों ने परंपराओं का हवाला देकर विरोध किया, लेकिन जब उनको समझाया तो वे मान गए. मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि रामनाथ कस्वां ने देहदान की इच्छा जताई है. इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. संबंधित डिपार्टमेंट को कह दिया है. अच्छा है मरने के बाद भी काम आना. वहीं एनोटॉमी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष रजनी पटेल ने बताया कि कॉलेज में अभी आठ डेड बॉडी है. स्टूडेंट्स की संख्या के लिए यह ठीक है. अभी तीन ही बॉडी ओपन कर रखी है. 4 बॉडी उदयपुर से, 2 जयपुर से और 2 बॉडी बीकानेर से मंगवाई गई है.
चूरू मेडिकल कॉलेज में है 8 डेड बॉडी...