राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : 70 वर्षीय बुजुर्ग की पुरानी रंजिश के चलते पीट पीटकर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

चूरू में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को एक बुजुर्ग को पीटने का मामला सामने आया. जिसके बाद बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ितों के बयान के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, चूरू में दो पक्षों में हुई मारपीट  Two sides of a fight in Churu
पुरानी रंजिश के चलते 70 साल के बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या

By

Published : Mar 31, 2021, 4:55 PM IST

चूरू. जिले में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने पीट पीटकर बुजुर्ग को अधमरा कर दिया और उपचार के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. पूरा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जिसमें एक ही पक्ष की दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए और बुजुर्ग की मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती घायल के पर्चा बयान के आधार पर कोतवाली थाना ने पार्षद पति सहित दस नामजद के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते 70 साल के बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या

अस्पताल में भर्ती राशिद ने बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता रफीक मोहल्ले में दुकान से सामान लाने गए हुए थे जहां उनके 70 वर्षीय पिता रफीक पर बबलू, मुस्ताक, इरफान, शाहरुख, मकसूद, समीर, आदिल, चांद, साकिर और सोहेल ने लाठी डंडों और लोहे के पाइप से हमला कर दिया और जब पिता को छुड़ाने गया तो आरोपियों ने मेरे साथ भी मारपीट शुरू कर दी और जब भागकर मैं अपने घर आया तो आरोपी हथियारों के साथ घर में घुस गए और मेरी मां, पत्नी और भतीजे के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पढ़ें-आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार

घटना के बाद आस पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर हमें छुड़ाया और हमे अस्पताल पहुंचाया तो मेरे पिता को गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई, तो बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने वाला और हमला करने वाला बबलू पार्षद पति है जिसकी पत्नी वार्ड संख्या 37 से पार्षद है. आरोपी पार्षद पति को पुलिस ने कुछ महीनों पहले अवैध हथियार के साथ भी गिरफ्तार किया था. बरहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details